ApexPlanet

Credit Line On UPI: बैंक अकाउंट में नहीं है पैसे, फिर भी कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, नई सुविधा शुरू

नई दिल्ली. मौजूदा समय में डिजिटल पेमेंट्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का एक बेहद लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट मेथड है. आए दिन इसमें नए-नए फीचर्स जुड़ते जा रहे हैं. अब आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकेंगे. इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line On UPI) की सुविधा का ऐलान किया. फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा बैंकों और चुनिंदा यूपीआई ऐप्स के साथ लाइव है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स (Pre-Sanctioned Credit Line) को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोषणा की थी. फिलहाल सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से जोड़ा जा सकता है.

साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है. यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी या यूपीआई क्यूआर कोड की जरूरत पड़ती है. यूपीआई ऐप के जरिए आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं. यूपीआई से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्‍सपायरी डेट आदि की जरूरत नहीं होती.

 

UPI से अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन

यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब को पार कर गया. हाल ही में एनपीसीआई ने यह जानकारी दी थी. एनसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 30 अगस्त को यूपीआई ट्रांजैक्शन का आंकड़ा 10.24 अरब हो गया. इन ट्रांजैक्शन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा. जुलाई में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या 9.96 अरब थी जबकि जून में यह 9.33 अरब थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top